नई दिल्ली। कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से एयर इंडिया का विशेष विमान 323 भारतीयों के दूसरे दल को लेकर नई दिल्ली पहुंच गया। रविवार पूर्वाह्न पहुंचे इस विमान ने वुहान से तड़के 3ः10 बजे उड़ान भरी थी। इस विमान से मालदीव के सात नागरिक भी नई दिल्ली पहुंचे हैं।
इससे पहले शनिवार सुबह 7ः26 बजे एयर इंडिया का विशेष विमान बोइंग 747 वुहान से 324 भारतीय यात्रियों के पहले दल को लेकर दिल्ली पहुंचा था। इन्हें दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, छावला शिविर और हरियाणा के मानेसर में भारतीय सेना के शिविर में 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।