Giridih : लोगों को ऑनलाइन चूना लगाने वाले 9 शातिर ठगों को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा है। धराये ठगों के पास से कुल 17 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। बेंगाबाद, गांडेय और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में एक साथ रेड मार पुलिस ने यह उम्दा कामयाबी हासिल की है। इस बात का खुलासा आज गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने मीडिया के सामने किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सब के सब ठग फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक का लिंक भेजकर, डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर, मित्र समेत अलग-अलग एप के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से रकम उड़ा लेने में माहिर हैं।
गिरफ्तार ठगों के नाम गांडेय का मुकेश कुमार तिवारी, ताज हुसैन, खुर्शीद अंसारी, अनीस अंसारी, बेंगाबाद का टार्जन अंसारी, महबूब अंसारी, मो. साबिर एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का विशाल मंडल और गोविंद कुमार मंडल बताये गये।
इन साइबर ठगों को दबोचने में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर थानेदार अजय कुमार, एएसआई गौरव कुमार, गांडेय थानेदार साकेत प्रताप देव, ताराटांड़ थानेदार प्रदीप कुमार महतो, अहिल्यापुर थानेदार संतोष कुमार मंडल और टीम की सराहनीय भुमिका रही।
इसे भी पढ़ें : पढ़ाई से ही बेहतर भविष्य का रास्ता : सीएम हेमंत