Giridih : गिरिडीह पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 12 शातिर क्रिमिनल्स को धरा है। उनके पास से 2 लाख 19 हजार रुपये कैश, 19 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम और पांच बाइक बरामद किया गया है। इन साइबर क्रिमिनल्स के टारगेट में प्रेगनेंट महिलाएं रहती थी। इस बात का खुलासा आज गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने किया। SP ने बताया कि ये लोग गर्भवती महिलाओं को कॉल किया करते थे। उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल कराते और फिर मौका देख उनके खाते से माल उड़ा लेते। एयरटेल पेमेंट बैंक के मित्रा एप्प से लोगों का ई वॉलेट नंबर जुगाड़ कर पैसे उड़ाने में भी यह लोग माहिर हैं। एसपी ने बताया कि रैंडम नंबरों पर सीरियल कॉलिंग कर खुद को बैंक अधिकारी बताते और उन्हें अपने झांसे में लेते। इसके बाद ओटीपी या पासवर्ड हासिल कर उनका खाता साफ कर डालते। डाटा उपलब्ध करवाने वाली कम्पनियों से भी इन साइबर क्रिमिनल्स के सांठ-गांठ हैं।
धराये साइबर क्रिमिनल्स के नाम पवन कुमार राणा, मोहम्मद शमशाद अंसारी, सज्जाद अंसारी, सलामत अंसारी, सच्चिदानंद कुमार मंडल, दीपक वर्मा, नितेश कुमार, पंकज कुमार मंडल, मुकेश मंडल, निर्मल कुमार मंडल, रूपेश मंडल और सोहन बताये गये।
इन शातिर क्रिमिनल्स को दबोचने में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, साइबर थानेदार अजय कुमार, एसआई सुबह दे, सरोज मंडल, गौरव कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो, आशुतोष कुमार रंजन और हवलदार सुरेश यादव की शराहनीय भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : राज्य के कोने-कोने तक पहुंचेगी सरकार : सीएम हेमंत सोरेन