Patna : बिहार में शिक्षक भर्ती के आए परीक्षा परिणामों को लेकर कई अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थी। मामले की जांच की गई तो पता चला कि शिकायतें भ्रामक और तथ्यहीन है। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने 171 शिक्षक अभ्यर्थियों को एक साल और 413 को तीन सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस तरह कुल 584 अभ्यर्थियों को अब परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
बिहार लोक आयोग ने जारी आदेश में बताया कि टीआरई -1 के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने दूरभाष और आयोग में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बताया था कि प्रकाशित परीक्षाफल के कटऑफ से उनका प्राप्तांक अधिक होने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ है। आयोग की ओर से इस संबंध में 29 नवंबर से 12 दिसंबर तक शपथपत्र और साक्ष्य के साथ ऑनलाइन आपत्ति मांगी गयी। 1756 अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति आवेदन प्राप्त हुए। जांच में पाया गया कि इनमें से 741 आवेदन बिना शपथ पत्र के समर्पित था। आयोग की ओर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद 413 अभ्यर्थियों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों की ओर से असफलता को छुपाने और आयोग की छवि को धूमिल करने की चेष्टा की गई है।
बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अगले तीन वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 171 अभ्यर्थियों की ओर से स्पष्टीकरण आयोग को समर्पित किया गया, जिसमें यह बताया गया कि उनसे अनजाने में गलती हो गयी है। कहा गया कि परीक्षा में फेल होने के कारण अत्याधिक दबाव और घबड़ाहट में शपथ पत्र नहीं दे सके। कुछ ने भूलवश शपथ पत्र अपलोड नहीं करने की बात कही। गलती मानते हुए स्पष्टीकरण से मुक्त करने का अनुरोध किया गया था। बीपीएससी ने इन सभी अभ्यर्थियों को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत ने चतरा के लोगों को दिया 249.80 करोड़ का तोहफा
इसे भी पढ़ें : भोरे-भोर ऐसी हालत में मिली महिला, इलाके में मची खलबली
इसे भी पढ़ें : यहां के जूट मिल में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
इसे भी पढ़ें : रणबीर कपूर और बॉबी देओल एयर होस्टेस की पीठ पर किया…