नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में संबोधन के दौरान कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की बार-बार टोका-टोकी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आपका सीआर (कार्य प्रमाण पत्र) मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया।
उनके भाषण के दौरान चौधरी बार-बार अपने स्थान पर खड़े होकर टिप्पणी करते रहे। उनके व्यवहार को सहजता से लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘आपको यदि अपनी बात कहनी हो तो मैं समय तय कर लेता हूं। मैं बोलना बंद कर लेता हूं और आप अपनी पूरी बात एक बार में कह लीजिए। आपके बीच-बीच में बोलने से सदन के सदस्य हंस रहे हैं। यह आपकी मर्यादा के लिए ठीक नही है।’
चौधरी पर व्यंग्य करते हुए मोदी ने कहा ‘आप बहुत चुस्त-दुरुस्त हैं। आपको देखकर मुझे अपने साथी किरन रिजिजू की याद आ जा रही है। फिट इंडिया अभियान उन्होंने चलाया है और आप सटीक उदाहरण हैं।’ प्रधानमंत्री के इस कथन पर सदन में ठहाके गूंज उठे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री के भाषण को विपक्ष की दूसरी पंक्ति में बैठकर चुपचाप सुन रहे थे। मोदी ने जब गांधी के ‘डंडा मारने’ के कथन की चर्चा की तो राहुल अपनी सीट से खड़े हो कुछ सफाई देने लगे। इस पर मोदी ने व्यंग्य किया-‘मैं इतनी देर से बोल रहा हूं अब तक यह सदस्य चुप क्यों थे। कुछ ट्यूबलाइट में करंट देर से पहुंचता है।’