Kolkata : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बुधवार को पूर्व बर्द्धमान जिले में एक प्रशासनिक बैठक से वापस लौटते समय उनके कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से सिर में हल्की चोट लग गईं। मुख्यमंत्री बर्द्धमान के गोदार मैदान में बैठक के बाद कोलकाता लौट रही थीं। उनका काफिला सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड पर चढने के लिए बढ़ रहा था तभी उनकी कार के सामने एक अन्य वाहन के आ जाने से चालक को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी, जिससे उन्हें चोट लग गई। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कुछ मिनट गाड़ी में ही रूकने के बाद ममता सीधे कोलकाता के लिए रवाना हो गईं और राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचीं। शाम में ममता राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलने राजभवन भी पहुंचीं। राज्यपाल ने सबसे पहले उनका हालचाल जाना। मुलाकात के बाद राजभवन से निकलते समय पत्रकारों के सवाल पर ममता ने कहा कि जिस तरह से यह हादसा हुआ, उससे उनकी जान भी जा सकती थी। ममता ने दावा किया कि 200 किलोमीटर की रफ्तार से एक कार अचानक उनके काफिले में घुस गई, जिसके कारण उनके चालक को ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा। मेरी कार की खिड़की खुली थी, अगर शीशा बंद होता तो मैं मर भी जाती। ममता के सिर पर एक छोटी सी पट्टी (बैंडेड) भी बंधी हुई थी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनके सिर में अभी भी दर्द है। हालांकि मैं फिलहाल अस्पताल नहीं जा रही हूं।
राज्यपाल से मुलाकात को सार्थक बताया
राज्य सरकार व राजभवन में विभिन्न मुद्दों पर जारी टकराव के बीच मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात को सार्थक बताया और कहा कि 26 जनवरी को वह फिर राजभवन आएंगी। इससे पहले सुबह में ममता हावड़ा से हेलीकाप्टर से पूर्व बर्द्धमान पहुंची थीं, लेकिन दोपहर में बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा। कोहरे के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। इसके बाद ममता ने मौसम खराब होने के चलते हेलीकाप्टर की बजाय सड़क मार्ग से कोलकाता लौटने का फैसला किया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, चोटिल होने के बाद मुख्यमंत्री सिर पर रूमाल बांधी थीं। हालांकि कोलकाता वापस लौटने पर भी वह चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल नहीं गईं।
पिछले साल भी लगी थी चोट
बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में भी ममता को चोट लगी थीं। खराब मौसम के चलते उनके हेलीकाप्टर की सिलीगुड़ी के पास सेवक हेलिपैड पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। सीएम के बाएं घुटने और कूल्हे के जोड़ में चोट लगी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
इसे भी पढ़ें : अयोध्या जाने को तीन विक्लप, बस-ट्रेन या प्लेन, कहां से कौन सी सेवा… जानें डिटेल्स