Patna : पटना के IGIMS में जूनियर डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच जमकर बवाल हो गया। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई। एक मरीज यहां आरा से इलाज कराने के वास्ते पहुंचा था। उसका ECG होना था। मरीज के घरवालों ने भोर में ही पर्ची कटवा ली थी। शाम तक उसका ECG नहीं हो पाया था। इस बात से मरीज के घरवालों का गुस्सा उबाल पर आ गया। इल्जाम है कि जब परिजनों ने ECG में देरी का कारण पूछा तो वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें पीट दिया। मिली जानकारी के अनुसार ECG में हो रही देरी की चलते मरीज के परिजन और मेडिकल स्टाफ में विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने हॉस्टल से अपने अन्य साथियों को बुला लिया, फिर परिजनों के साथ जमकर मारपीट हुई। वहीं, खबर है कि मरीज के घरवालों की तरफ से आये एक शख्स ने पिस्टल भी लहराया। बवाल की फैली खबर के बाद स्पॉट पर डीएसपी और दो थानों की पुलिस (एयरपोर्ट थाना और गर्दनीबाग थाने) मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
मरीज का लंग्स, किडनी और हार्ट फेल
IGIMS के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने मीडिया बताया कि आरा की रहने वाली कुसुम लता देवी वेंटिलेटर पर थी। इनका किडनी, लंग्स और हार्ट तीनों फेल है। आरा में इनके परिजन उनका इलाज करवा रहे थे। शनिवार को यहां भर्ती हुए थे। इनका इलाज चल रहा था कि अचानक सोमवार की देर शाम एक लड़की आई और हंगामा करने लगी।
इसे भी पढ़ें : जीत और हार दोनों में समभाव की भावना : गवर्नर
इसे भी पढ़ें : 4 दिनों तक कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले……
इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल
इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें
इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी
इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : झारखंड में कई अधिकारियों का तबादला, इस बार किस विभाग का… देखें लिस्ट