आज से ठीक एक साल पहले पुलवामा की धरती हमारे देश के वीर सपूतों के खून से लाल हो गई थी जब एक आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। पुलवामा में हुई इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। आज इस घटना के एक साल पूरे हो गए, लेकिन पुलवामा का जख्म आज भी ताजा है। बॉलीवुड हस्तियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा-‘इस दिन हम उन्हें याद करते हैं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, ताकि हम जी सकें।
इसके साथ ही अमिताभ ने पुलवामा के शहीद जवानों के लिए एक कविता भी लिखी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्विटर पर एक गाना शेयर करते हुए पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।लता मंगेशकर ने लिखा-‘पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि!’
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया-‘प्यार के दिन, उन लोगों को याद करना जिन्होंने अपने देश के प्रति सच्चा प्यार दिखाया…हमारे भारत के वीर। आपके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा। पुलवामा अटैक के शहीदों को मेरा सलाम!’
अभिनेत्री यामी गौतम ने लिखा-’14’फरवरी, 2019 हमेशा एक अविस्मरणीय तारीख रहेगी। हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि। हमारे आंसू केवल हमारी आवाज, इरादे और कार्यों को आतंकवाद के खिलाफ मजबूत बनाने के लिए होना चाहिए।’
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लिखा-‘एक साल पहले हमारे देश के लिए शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे!’
अभिनेता जॉन अब्राहम ने लिखा-‘आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।नमन!’
14 फरवरी, 2019 में हुए पुलवामा हमले की जितनी भी निंदा की जाये कम है। पूरे देश को हिला देने वाली इस घटना के जख्म आज भी हरे है। आज भी उस घटना को याद कर भारतवसियों की आंंखे नम हो जाती है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अदील अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार सुरक्षा बलों के काफिले से टकरा दी थी। इस हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी।