नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के एक दोषी विनय ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर अपना इलाज कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया था कि कोर्ट तिहाड़ जेल प्रशासन को उसे उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दे।
वकील एपी सिंह के जरिए दायर याचिका में कहा गया कि विनय ने अपने सिर को दीवार में टकरा लिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट है और उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। याचिका में कहा गया कि विनय को सीजोफ्रेनिया बीमारी है। याचिका में विनय का इलाज शाहदरा के मेंटल अस्पताल इहबास में कराने की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्भया के दोषी विनय का इलाज कराने का निर्देश दिया है।
बता दें कि पिछले 17 फरवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी किया है। एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा ने 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश जारी किया है। निर्भया गैंगरेप के दोषी फांसी से बचने के लिए बार बार कानूनी पैंतरा अपना रहे हैं। इसके चलते तीसरी बार डैथ वारंट जारी करना पड़ा है। इसके बावजूद विनय ने जानबूझकर खुद को चोटिल करने का प्रयास किया ताकि फांसी को टाला जा सके।