कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ काफी समय से सुर्खियों में है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ की बायोपिक है। फिल्म में जयललिता का किरदार कंगना रनौत निभा रही है, वहीं साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी एमजीआर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में कंगना हू-ब-हू जयललिता की तरह लग रही है। सोमवार को फिल्म निर्माताओं ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर फिल्म ‘थलाइवी’ से कंगना का दूसरा लुक जारी किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘जयललिता की जयंती पर जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ से उनका नया लुक जारी किया गया। फिल्म में कंगना जयललिता के किरदार में है। यह फिल्म विजय द्वारा निर्देशित और विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित है। यह फिल्म जून, 2020 में हिंदी ,तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।’
जयललिता का जन्म 24 फरवरी, 1948 को हुआ था। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता को सब प्यार से ‘अम्मा’ कह कर सम्बोधित करते थे। अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी फिल्म से कंगना का यह नया लुक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘फिल्म थलाइवी में कंगना, बिना किसी प्रोस्थेनिक मेकअप के जया अम्मा की तरह दिख रही है। दृढ़ संकल्प से सबकुछ हो सकता है#थलाइवी !’
साल 1991 और 2016 के बीच 14 वर्षों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने वाली मशहूर राजनेत्री जयललिता एक जमाने में मशहूर अभिनत्री थी। उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु की फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें एपिसल, मनमौजी, इज्जत, कथानायकुनि कथ,वेनिरा आदै आदि शामिल हैं। जयललिता यानी ‘अम्मा’ का 5 दिसंबर 2016 को निधन हो गया था। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए ए.एल विजय ने तय किया कि वह जयललिता की बायोपिक को रुपहले पर्दे पर दर्शकों को दिखाएंगे। इस फिल्म में ‘जयललिता’ के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जायेगा। फिल्म का नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी।