नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शनिवार को अपने रिटायरमेंट के दिन राजधानी के किंग्सवे कैम्प स्थित न्यू पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मैं 35 साल की सेवा के बाद दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। तीन साल तक दिल्ली पुलिस का मुखिया रहा। इन सालों में अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए काफी कुछ सीखने को मिला तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ के लिए उनका धन्यवाद देता हूं।’
इस मौके पर पटनायक ने कहा कि उन्हें दुख है कि उत्तर-पूर्वी जिले में बीते दिनों हुई हिंसा में हमारे हवलदार रतन लाल शहीद हो गया। इस हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा, एसीपी अनुज समेत कईं पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि बतौर पुलिस मुखिया हर किसी पर दबाव रहता है लेकिन दबाव में भी दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन कार्य किए हैं। लम्बे सेवाकाल में मुझे बहुत कुछ जानने-समझे का मौका मिला।
पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘मैंने अपने कार्यकाल में हमारे पूर्व पुलिस आयुक्तों द्वारा जारी कई योजनाओं को आगे बढ़ाया। यह स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि दिल्ली पुलिस जैसा कोई नहीं। मैं कामना करता हूं कि दिल्ली पुलिस आगे और स्मार्ट होगी।’ इसके अलावा अमूल्य पटनायक ने उचित मार्गदर्शन करने वालों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस स्मार्ट है और अनुचित समय में भी अच्छा कार्य करती है। इसके लिए सभी का धन्यवाद। दिल्ली पुलिस हमेशा ऊंचाइयों को छुए यहीं कामना है।