गुवाहाटी। राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को शुक्रवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने शरजील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
शरजील इमाम को 20 फरवरी को पूछताछ के लिए गुवाहाटी लाया गया था। गुवाहाटी सीजेएम अदालत में पूछताछ के लिए शरजील इमाम को दो बार पेश किया गया। दोनों बार न्यायालय ने क्राइम ब्रांच को चार-चार दिनों की रिमांड पर पूछताछ के लिए सौंपा था। शुक्रवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद शरजील को फिर से अदालत में पेश किया गया। अदालत ने शरजील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। फिलहाल उसे गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में भेजा गया है। पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में कई तरह के खुलासे हुए हैं। जांच टीम शरजील से मिले तथ्यों के आधार पर आगे की जांच को जारी रखे हुए है। माना जा रहा है कि राज्य के कुछ और लोगों से भी इस मामले में जांच टीम पूछताछ कर सकती है।