Ranchi : PM नरेन्द्र मोदी के आज यानी 10 नवंबर के रांची के रोड शो को लेकर रांची शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। रांची शहर में दिन के दो बजे से रात के आठ बजे तक सभी प्रकार के छोट, बड़े मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही दिन के साढ़े चार बजे से देर शाम सात बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड, अरगोड़ा चौक से सहजानन्द चौक, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक तथा पंडरा बाजार चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक आने-जाने के लिए कम से कम उपयोग करें।
इसके अलावा शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बुटी मोड रिंग रोड़, बोडेया रिंग रोड, कांके रिंग एवं रामपुर रिंग रोड़ का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार रांची शहर से बाहर जाने के लिए कांके रिंग रोड़, बोड़ेया रिंग रोड़, बुटी मोड़ रिंग रोड़, रामपुर रिंग रोड होकर मेन रोड, कांटाटोली से बुटी मोड़ रोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड तथा पुरानी हाई कोर्ट से घाघरा रोड से जा सकते है। साथ ही अपराह्न 04:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले सभी वाहन पुराना हाई कोर्ट से घाघरा रोड़ होते हुए हेथु बस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे। आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डायवर्ट और स्टॉप किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : JMM ने जारी की पहली लिस्ट, 35 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान
इसे भी पढ़ें : RJD ने जारी की पहली लिस्ट, 6 नामों का ऐलान
इसे भी पढ़ें : Jairam Mahto की JLKM ने जारी की एक और लिस्ट, 14 नामों का ऐलान
इसे भी पढ़ें : BSP के 24 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव… जानें
इसे भी पढ़ें : Congress ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, किस-किस को मिला टिकट… जानें
इसे भी पढ़ें : 70% सीटों पर चर्चा पूरी, कब जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट… बता गये मीर
इसे भी पढ़ें : JMM के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, किस-किस का है नाम… देखें