– मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुम्बई में की गई छापेमारी
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग (काले धन को वैध बनाने) मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार की देर रात जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल के घर मुम्बई में छापा मारा। अधिकारियों ने गोयल को हिरासत में ले लिया है।
ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एक ट्रैवल कंपनी ने नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल पर 46 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मुम्बई पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। ईडी ने इसी एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के खिलाफ एक आपराधिक मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया है। बुधवार की रात उसी सिलसिले में गोयल के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा गया है। गुरवार की सुबह गोयल और कुछ अन्य लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में ले लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी नरेश गोयल और जेट एयरवेज द्वारा कथित रूप से विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच कर रही है। उसने पीएमएलए के तहत गोयल का बयान दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इससे पहले सितम्बर 2019 में गोयल से आठ घंटे से अधिक पूछताछ की थी।