नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां हर जगह ऐतिहाती कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं संसद में सांसदगण भी मास्क लगाकर पहुंचने लगे हैं। बुधवार को इसे देखते हुए सभापति वेंकैया नायडू ने ऐतराज जताया और कहा कि सदन में इसकी इजाजत नहीं है।
दरअसल, बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ सांसद मास्क पहनकर पहुंच गए थे। सभापति ने संसद परिसर में सफाई व हर जगह सैनिटाइजर रखे जाने आदि का हवाला देते हुए सांसदों से मास्क उतारने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि इस मामले पर कोई और अन्य सुझाव देता है तो सचिवालय को बताया जा सकता है। इस दौरान संसद सत्र स्थगित करने की भी मांग उठी।
सांसद राजीव गौडा ने कहा कि हम लोग दिनभर में कई लोगों से मिलते हैं।इसके बावजूद लोगों से दूर रहने की बात की जा रही है। कोई भी वायरस देकर नहीं आता है। ऐसे में सरकार को सत्र की कार्यवाही स्थगित करने पर विचार करना चाहिए।
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि संसद परिसर में जहां टेंपरेचर चेक किया जा रहा है, वहां बहुत लोग हैं। यह एंट्री प्वाइंट पर होना चाहिए। हम लोगों से दूरी बनाने की मांग कर रहे हैं। इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम सांसदों को इस वायरस से लड़ने के लिए उत्साह दिखाना चाहिए।
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद नादिमुल हक ने राज्यसभा में दुनिया भर में कोरोना वायरस से भारतीयों के खतरे के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि जेद्दाह के एक होटल में पश्चिम बंगाल के 40 लोग फंसे हैं, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।