लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तीन साल पूरा होने पर विपक्ष ने तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार के कामकाज की माइनस जीरो मार्किंग की है। सरकार के तीन साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया, वहीं विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने तीन साल में कुछ भी नया नहीं किया।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि तीन साल के दौरान योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता बेहाल हो गई। इस सरकार ने वर्ष 2019 के शुरुआत में ही प्रयाग के अर्ध कुम्भ को कुम्भ कहकर सनातन धर्म का अपमान किया और कानून व्यवस्था के मामले में पूरी दुनिया में प्रदेश को बदनाम किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक को टिप्पणी करनी पड़ी कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल असत्य बोलती है। काम कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में न तो किसी को रोजगार मिला और न ही विकास के कोई नये काम हुए।
चौधरी ने आरोप लगाया कि इस सरकार जनता का जमकर उत्पीड़न किया गया। यदि किसी ने आवाज उठाई तो यह सरकार लाठी चलाकर लोगों की आवाज बंद कर देती है। यह पूछने पर कि तीन साल पूरा होने पर योगी सरकार को दस नंबर में से वह कितना देंगे, सपा नेता ने कहा, ‘माइनस जीरो’।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने भी योगी सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार के पास कहने को कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में केवल मुख्यमंत्री योगी की तानाशाही चल रही है। न तो विकास का कोई कार्य हो रहा है और न ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस शासन में किसान, मजदूर, युवा सभी परेशान हैं।
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार के तीन साल होने पर मुख्यमंत्री के दावों पर तंज कसा है। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं, लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए। आखिर सरकार कब जागेगी ?’’