News Samvad : हाल ही में तमिलनाडु पुलिस ने ‘जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम’ के बारे में चेतावनी दी है, जिसमें साइबर ठग UPI के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। इस स्कैम में ठग पहले आपके बैंक अकाउंट में एक छोटा अमाउंट डिपॉजिट करते हैं और फिर पैसे वापस करने के लिए कई बार विड्रॉल रिक्वेस्ट भेजते हैं। जब आप इस रिक्वेस्ट को स्वीकार करते हैं और अपना UPI पिन डालते हैं, तो ठग आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि UPI यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिना UPI पिन के कोई भी आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता। इसलिए सजग रहना आवश्यक है।
साइबर सुरक्षा के लिए, UPI यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अनजान नंबरों से आने वाली रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें, अपना UPI पिन किसी से साझा न करें, और हमेशा सुरक्षित Wi-Fi कनेक्शन का उपयोग करें। अगर आप ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें!
इसे भी पढ़ें : कोकर के दवा दुकान में ‘गंदा धंधा’ करने वाला धराया… जानें मामला
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : प्रभारी DGP अनुराग गुप्ता के लिये कार्मिक ने जारी की अधिसूचना… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : कंचन सिंह सहित नॉन स्टेट सिविल सेवा के छह अधिकारी बने IAS