News Samvad : AR रहमान, जो कि एक प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं, हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। उन्हें सीने में तेज दर्द के कारण चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उनकी हालत में सुधार आया और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उनकी टीम ने बताया कि वह रमजान के दौरान रोजा रख रहे थे, जिससे उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती थी।

रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो भी हाल ही में मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं। AR रहमान ने 2024 में सायरा से तलाक की घोषणा की थी, जो कि 29 साल की शादी के बाद हुआ। तलाक के बाद रहमान के बारे में अफवाहें भी फैलीं, जिनका उन्होंने कानूनी कार्रवाई के माध्यम से जवाब दिया।
AR रहमान भारतीय संगीत उद्योग के एक महत्वपूर्ण नाम हैं और उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी और 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड शामिल हैं। उनका असली नाम एएस दिलीप कुमार था, और उन्होंने 20 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर अपना नाम एआर रहमान रखा।
उनकी जीवन यात्रा प्रेरणादायक है, जिसमें उन्होंने कठिनाइयों का सामना करते हुए संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। रहमान ने तमिल फिल्म “रोजा” से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में बॉलीवुड में भी सफलता हासिल की। उनके संगीत ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा प्राप्त की है।
इसे भी पढे़ं : बूढ़ी मां के साथ हुई कहासुनी, फिर बेटा कर गया बड़ा गुनाह
इसे भी पढे़ं : पत्नी गयी मायके, घर में मिली पति और तीन बेटियों की ला’श, मचा तहलका
इसे भी पढे़ं : अलर्ट मोड में है पुलिस, जनता उमंग से मनायेगी होली : SSP चंदन सिन्हा
इसे भी पढे़ं : ‘गदर 2’ को पछाड़कर ‘छावा’ बनी 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
इसे भी पढे़ं : PLFI सुप्रीमो को जेल में मिल रही हर सुविधा, पहन रहा इंटरनेशनल ब्रांड