Ranchi : राजधानी के नामकुम इलाके के जोरार बस्ती में होली के दिन हुए खूनी संघर्ष में सोनू मुंडा बेतरह जख्मी हो गया था। इलाज के दरम्यान उसकी मौत रिम्स में हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 15 संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 10 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। इनके नाम अनिल यादव (42), कृष कुमार (19), रितेश कुमार (19), विशाल कुमार यादव (21), रोहित कुमार (24), रोहन कुमार (19), सुनील राय (38), दीपक कुमार (26), रंजीत यादव (36), सुमीत कुमार (28), मीना देवी (45), राधा कुमारी (26), पूनम देवी (28), खुशी कुमारी (25) और ममता देवी (55) बताये गये। गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी शत्रुघन राय की होटल को JCB से तहस-नहस कर दिया। इल्जाम है कि शत्रुघन राय ने राजू भोजनालय नाम का होटल रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बनाया था। रेलवे विभागद और नामकुम CO की शिकायत पर रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर होटल को जमींदोज कर रेलवे की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर लिया गया। वहीं, सुरक्षा को लेकर स्पॉट पर पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स को डिप्यूट किया गया है।

इन संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार करने में सीनियर DSP अमर कुमार पांडेय, नामकुम थानेदार इंस्पेक्टर मनोज कुमार, टाटीसिल्वे थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा, खरसीदागी ओपी प्रभारी भवेश कुमार, एसआई रंजीत कुमार, मिथुन कुमार, शशि रंजन, सोनु कुमार दास, महिला एसआई श्वेता कुमारी, एएसआई प्रभुवन कुमार, पिन्टु पासवान, तारकेश्वर प्रसाद केसरी, संतोष कुमार और देवेन्द्र कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
इसे भी पढ़ें : पत्नी गयी मायके, घर में मिली पति और तीन बेटियों की ला’श, मचा तहलका
इसे भी पढ़ें : अलर्ट मोड में है पुलिस, जनता उमंग से मनायेगी होली : SSP चंदन सिन्हा
इसे भी पढ़ें : बदलते मौसम में बालों के झड़ने से बचाने के लिए 5 फलों का करें सेवन!
इसे भी पढ़ें : “फ्लाइट छूटने पर यात्रियों पाएं 7,500 रुपये का मुआवजा, जानें कैसे!”
इसे भी पढ़ें : थानेदार का पिस्टल छीन की भागने की कोशिश, फिर जो हुआ… जानें