रांची। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से कोरोना का दूसरा पॉजिटिव मरीज मिला है. दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज भी महिला ही है. इससे पहले भी कोरोना पॉजिटिव महिला ही मिली थी. जो मलेशिया से तबलीगी जमात में रांची आई थी. इसके साथ ही अब झारखंड में कोरोना के चार केस हो गये हैं.
सबसे पहले हिंदपीढ़ी से ही मलेशिया से तबलीगी जमात में रांची आई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. इसके बाद हजारीबाग के विष्णुागढ़ से दूसरा मरीज, इसके बाद बोकारो के चंद्रपुरा के तेलो से तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली थी. अब हिंदपीढ़ी से ही कोरोना का चौथा पॉजिटिव मरीज मिला है, जो महिला है. झारखंड में भी कोरोना अब तेजी से पांव पसारते जा रहा है, जो खतरे की घंटी है. चौथा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पूरा प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है.
बोकारो जिला के चंद्रपुरा के तेलो की एक महिला की पहचान तीसरे कोरोना पॉजिटिव के रूप में रविवार को हुई थी. महिला हाल ही में बांग्लादेश के ढ़ाका से यात्रा कर अपने परिवार के साथ चंद्रपुरा स्थित तेलो आयी थी. बताया जा रहा है कि महिला तबलीगी जमात से जुड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला उसके पति समेत अन्य पांच लोग बंग्लादेश से लौटे थे. सभी 18 मार्च को बंग्लारदेश से लौटे थे और प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन में रखा था.