प्रदीप प्रसाद समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
रांची। हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और समाजसेवी प्रदीप प्रसाद रविवार को अपने हजारों समर्थक के साथ दर्जनों जिला परिषद एवं 25 से भी ज्यादा मुखियाओं के साथ भाजपामें शामिल हो गये।
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद अपने 8000 समर्थकों व 25 से अधिक मुखिया , दर्जनों जिला परिषद सदस्यों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्त्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर गिलुवा ने कहा कि देश में राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति पर लगतार जन विश्वास बढ़ रहा है। पार्टी ने अपने नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर यह जनसमर्थन हासिल किया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री सी.पी. सिंह ने कहा कि भाजपा ही पार्टी है बाकि सब चौपाटी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बोलते हुए कहा कि 70 दिनों में पार्टी एक अध्यक्ष नहीं खोज सकी। गांधी परिवार के दलदल से कांग्रेस पार्टी उबर नहीं पा रही है। प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा भारत माता की सेवा में विश्वास रखती है। विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि आप सब को वैसी पार्टी में स्वागत है, जिसने गरीबों को बैंक खाता दिया, महिलाओं को धुंआ से उबारा, गरीबों को पक्का छत दिया, शौचालय दिया, आयुष्मान योजना से बीमारियों का निपटारा किया।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से कटकमसांडी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य विजय सिहं भोक्ता , कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद की सदस्य रूबिया खातून , जिला परिषद प्रतिनिधि मिसबाहुल इस्लाम , सदर पूर्वी जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, पूर्व जिला परिषद रंजीत राम , पूर्व जिला परिषद कटकमदाग बुधन राम ,सदर उतरी जिला परिषद सदस्य विनोद मेहता, ईचाक जिला परिषद सदस्य अनीता देवी , जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सहित हजारों समर्थक शामिल है।