रांची, 07 अप्रैल। विश्व हिन्दू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल के तत्वावधान में आठ अप्रैल को श्रीहनुमान जयंती के पावन दिवस को “बलोपासना दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। विहिप के प्रांत मंत्री डॉ० बिरेन्द्र साहु ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण 8 अप्रैल को सभी कार्यकर्त्ता को श्रीहनुमान जयंती का उत्सव अपने-अपने घरों में पूरे परिवार के साथ ही मनाना है। झारखण्ड प्रांत के सभी कार्यकर्ता और हिन्दू समुदाय से अपील है कि आठ अप्रैल को प्रातः सूर्योदय के समय परिवार के सभी सदस्य के साथ एक निश्चित दूरी पर बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी की आरती करें व प्रसाद ग्रहण करें। साथ ही संध्या साढ़े छह बजे आरती व दीप प्रज्जवलित करें। सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रांत में अधिक से अधिक घरों व परिवारों में हनुमान जयंती का पावन महोत्सव मनाएँ।
उल्लेखनीय है कि बजरंग दल के कार्यकर्त्ता अपने आराध्य देवता बजरंग बली की जयंती को बलोपासना दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाते आये हैं। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन पूर्ण करने के उद्देश्य से बजरंग दल व दुर्गावाहिनी की स्थापना हुई है।