खूँटी। खूँटी जिला बाल संरक्षण समिति की बच्चियां बैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गरीब बच्चों के बचाव एवं नियंत्रण हेतु खुद मास्क बना रही हैं।
ये बच्चियां बाल संरक्षण समिति के देखरेख में व्यवसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण सीख रही हैं । संस्थान से जुड़ी ये बच्चियां अपने हुनर का उपयोग मास्क बनाने में कर रही है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ़ खान ने बताया कि बच्चियों ने अभी तक 200 मास्क बनाया है। ये बच्चियांँ आसपास रहनेवाले गरीब बच्चे-बच्चियों को मुफ्त मास्क बाँटना चाहती है। उन्होंने बताया कि मास्क के लिए कपड़ा और धागा जिला समाज कल्याण विभाग आपुर्ति कर रहा है । गरीब बच्चे बच्चों के प्रति दर्द, जज्बात और जागरूकता को देखते हुए अल्ताफ़ खान ने कहा कि इस कार्य के लिए जितने भी सामान कपड़े धागे बच्चियां लेना चाहेंगे समाज कल्याण विभाग आपूर्ति करेगा।
इस पर बच्चियों का कहना है कि जब तक लॉक डाउन प्रभावी रहेगा एवं बैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात नही मिल जाती तबतक हमलोग फुर्सत के क्षणों में बच्चों के लिए मास्क बनाते रहेंगे तथा जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।