मुंबई. आजकल दूरदर्शन अपने कई पुराने शो का पुन: प्रसारण कर रहा है। इन शोज से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। रामानंद सागर के धार्मिक टीवी शोज पर जैसे भगवान की कृपा थी. ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद उनका शो ‘कृष्णा’ भी लोगों के बीच जबरदस्त मशहूर हुआ था. इस टीवी शो ने एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी को जबरदस्त शोहरत दिलाई थी. शुरू में बनर्जी भगवान कृष्ण का रोल करने के लिए तैयार नहीं थे, उनका मानना था उनके अंदर शिव बसे हैं. इसके चलते उन्होंने रामानंद सागर से 10 दिनों का समय मांगा था.
सर्वदमन डी बनर्जी ने खुद एक इंटरव्यू में एक किस्सा शेयर किया था. सर्वदमन ने कहा था कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी वो उन्हें कोई संकेत दें जिससे उन्हें लगे कि वो भगवान कृष्ण का रोल कर सकते हैं या नहीं. वहीं 8वें दिन सर्वदमन ऑटो में बैठ फिल्म डायरेक्टर बासु भट्टाचार्य के घर जा रहे थे. रास्ते में समुद्र था जिसकी खूबसूरती को निहारते हुए निकल रहे थे लेकिन अचानक उन्हें लगा की समुद्र की लहरों के ऊपर भगवान कृष्ण नृत्य कर रहे हैं और ये देखकर वो हैरान रह गए. वो ऑटो में ही गिरकर बेहोश हो गए.
वहीं उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें होश आया, वैसे ही उन्होंने ऑटोवाले से तुरंत कहा कि रामानंद सागर के घर ले चलो. बस फिर क्या था इसके बाद सर्वदमन फाइनली स्क्रीन पर भगवाल कृष्ण के रोल में दिखाई दिए. जल्द ही उनका शो टीवी के सबसे पॉप्युलर शोज में शामिल हो गया. वे इन दिनों वो लाइम लाइट से दूर समाजसेवा में दिन बिता रहे हैं.