सारण। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सारण जिले की परसा सीट के लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हूटिंग का सामना करना पड़ा। नीतीश कुमार रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने लालू जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। जिस पर नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- ‘हल्ला मत करो, वोट नहीं देना मत दो…लेकिन जिस के लिए यहां आए हो उसका तो वोट मत खराब करो।’ नीतीश कुमार ने जनसभा में आए लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि अब आप भी बताओ ये जो कर रहे हैं वो क्या सही है, इस पर जनता ने नीतीश के समर्थन में आवाज उठा दी।
दरअसल, नीतीश कुमार छपरा के परसा में निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। परसा विधानसभा से जदयू ने लालू यादव के समधी और बिहार सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका यादव को उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री परसा विधानसभा के डेरनी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सभा में मौजूद लोगों के बीच से लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इतना सुनते ही नीतीश कुमार का पारा गरम हो गया।
नीतीश कुमार ने कहा, “हमको पता नहीं है ये बीच में क्या बोल रहे हो जी, क्या बोल रहे हो जरा हाथवा उठाओ। तुम क्या अनाप शनाप बोल रहे हो। जरा अपना हाथ उठाओ।” नीतीश को गुस्से में देख कर पार्टी समर्थकों में से एक ने कहा कि ये चारा चोर है सब।