सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई। गया से दिल्ली जाने वाले महाबोधि एक्सप्रेस के पटरी पर दौड़ते समय ही चलती ट्रेन से दो बोगियां अलग हो गई। ट्रेन से बोगियों के अलग होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने शोर करना शुरू कर दिया। शोर की आवास से ट्रेन भी स्टेशन पहुंचसे से पहले रुक गई।
मामले की जानकारी पाते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर इंजन के साथ अलग हुईं बोगियों को जोड़कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक, गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधी एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।
दरअसल रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस खुली थी। यहां से सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही महाबोधि एक्सप्रेस की 2 यात्री बोगियां चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गई। इसके बाद तेज आवाज और झटके से ट्रेन रुक गई।
यात्रियों से भरी दो बोगियां पूरी ट्रेन से बिल्कुल अलग हो गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि सासाराम और करवंदिया रेलवे स्टेशन के बीच जैसे ही महाबोधि एक्सप्रेस पहुंची थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन में झटका लगा। इससे सभी यात्री डर गए। ट्रेन से बाहर झांककर देखा तो पटरी पर यात्रियों से भरी दो बोगियां अलग हो गई है।