बिहार: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार नहीं हो रहा. लालू की किडनी फंक्शनिंग पहले से और खराब हुई है. अब लालू को डायलिसिस पर ले जाने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी है.
इन सब के बीच नवगछिया के राजद कार्यकर्ता विश्वास झा ने बड़ा ऐलान किया है. जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और रिम्स अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी किडनी लालू यादव को डोनेट करने की इच्छा जताई है. विश्वास झा ने पत्र में लिखा है कि लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की बात करते हैं और उनका विकास चाहते हैं. इसलिए उनके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. आज लालू यादव बीमार हैं और उनकी किडनी पर असर पड़ा है, इसलिए वे अपनी किडनी लालू यादव को देने को तैयार हैं.
बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं. इसके अलावा भी उन्हें कई तरह की परेशानी है. लालू का क्रिएटनीन लेवल 2.5 जा पहुंचा है. डॉक्टरों की मानें तो अगर इस में जल्द सुधार नहीं हुआ तो लालू यादव को अगले चंद महीनों में डायलिसिस पर ले जाना मजबूरी होगी. डायलिसिस बहुत लंबा नहीं चल सकता, लिहाजा किडनी ट्रांसप्लांट एक और बड़ा विकल्प है.
किडनी को लेकर लालू यादव की परेशानी के पीछे बड़ी वजह वहां पथरी का होना भी है. पथरी के दबाव की वजह से लालू की किडनी फंक्शनिंग प्रभावित है. इसके अलावे लालू का हेमोग्लोबिन भी बेहद कम है. हाइपर थैलेसीमिया से पीड़ित लालू यादव को कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ रहा है.