बेगूसराय। बेगूसराय शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर बनने वाले फोरलेन एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना का कार्य काफी तेजी से हो रहा है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा विगत दिनों शिलान्यास के बाद फिलहाल स्वाइल टेस्टिंग एजेंसी जुबली पंप के समीप से टेस्टिंग के कार्य में जुटी है तथा पावर हाउस चौक तक कार्य हो गया है। टेस्टिंग का काम काफी तेजी से होने के कारण लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे एनएच-31 पर बने फोरलेन पर एक ओर जहां यातायात दबाव कम होगा, वहीं दुर्घटना में भी कमी आएगी। स्वाइल टेस्टिंग में जुटे अल्टिस होल्डिंग के कर्मियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश पर टेस्टिंग का काम चल रहा है। लैब में जांच के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बेगूसराय में एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्वीकृति देकर शिलान्यास किया गया है। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय शहर के बढ़ते आकार और ट्रैफिक के दबाव के कारण अति आवश्यक हो गया था। करीब 256 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एलिवेटेड फ्लाईओवर की लंबाई चार किलोमीटर होगी। यह फ्लाईओवर कपस्या से पहले जुबली पंप के समीप से शुरू होकर जेल गेट के आगे तक बनेगी, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था होगी।
आधुनिक तकनीक से युक्त इस फ्लाईओवर के लिए गिरिराज सिंह ने फोरलेन के बजट के बाद सक्रिय पहल किया तथा अतिरिक्त योजना बजट का प्रावधान कर इस फोरलेन फ्लाईओवर को बेगूसराय शहर को जाम से मुक्ति के लिए पास करवाया। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि शिलान्यास से पूर्व ही कंपनी के द्वारा तेजी से निर्माण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यह फ्लाईओवर बेगूसराय शहर बढ़ती आबादी एवं ट्रैफिक के दबाव के कारण उत्पन्न समस्याओं के निराकरण में मददगार साबित होगा।