बिहार। बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोमवार का दिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा. नाव पलटने से बड़ा नुकसान हुआ है. तीन बच्चे समेत चार की मौत हुई है जबकि 4 बच्चे अभी तक लापता हैं. नाव पलटने से चार मवेशी भी गंगा में डूब गये हैं.
दरअसल, गोपालगंज के दाहा नदी में सोमवार की दोपहर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट जाने से पांच लोग डूब गये, जिनमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार साल की एक बच्ची लापता है. नाव पर 15 से 20 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया. यह हादसा विशंभरपुर थाने के भोज छापर रमजीता गांव में हुआ. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक महिला और तीन बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.एसडीओ ने कहा कि लापता बच्ची की खोजबीन तब तक जारी रहेगी, जब तक कुछ पता नहीं चल जाता. उन्होंने कहा कि नदी में लापता सभी लोगों की बरामदगी नहीं होने तक रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखा जायेगा.
बताया जाता है कि भोजछापर रमजीता गांव में बाबा कर्तानाथ का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यहां हजारों श्रद्धालु सावन की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना पहुंचे थे. इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए सभी लोग नाव से दाहा नदी पार कर आ रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसके कारण बीच मंझधार में ही नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रशासन के मुताबिक नाव छोटी थी. इसकी क्षमता पांच से आठ लोगों की थी, लेकिन उस पर करीब 15 से 20 लोग सवार थे.