नई दिल्ली। रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च किया है। 22 जुलाई, बुधवार को इस फोन की पहली से थी। 7499 रुपए कीमत वाला यह फोन ग्राहकों को इतना पसंद आया कि 2 मिनट में ही फोन की 1.5 लाख यूनिट बिक गई। फोन में 5000 एमएएच बैटरी और दो रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बता दें कि स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर हुई थी। बिक्री के यह आंकड़े कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए शेयर किए हैं। अब इस स्मार्टफोन की अगली सेल 29 जुलाई को होगी।
क्या है फ़ोन की खासियत
इस स्मार्टफोन फोन का एक ही वेरियंट आता है, जो 2GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। फोन की कीमत ₹7499 है। फोन का दाम भले ही कम हो, लेकिन इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलती है। रियलमी सी11 में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है।
फटॉग्रफी के लिए इसमें दो रियर और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें दो सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तो नहीं दिया गया, हालांकि इसमें फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।