मुंबई। रिलायंस ग्रुप में अगली पीढ़ी को कमान देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। अब उनकी जगह आकाश अंबानी (Akash Ambani) को रिलायंस जियो बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। मंगलवार को रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी। कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया है। कंपनी ने साथ ही आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने की भी जानकारी दी।
Previous Articleकाशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
Next Article बोकारो में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़