New Delhi. जानी-मानी कंपनी लूना ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी के सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
- लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक लूना या ई लूना काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस (जो काइनेटिक ग्रुप का एक सहयोगी ब्रांड) की तरफ से पेश किया जाने वाला पहला मॉडल होगा। कंपनी महाराष्ट्र के अहमदनगर में ई लूना का निर्माण करेगी।
मोटवानी ने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट!! चल मेरी लूना और इसके रचयिता.. मेरे पिता, पद्मश्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक के लिए इस जगह (उनके प्रोफाइल) को देखते रहें…आप सही हैं…यह ई लूना!!! है. सामने आई पोस्ट के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस नए मॉडल को ई-लूना के नाम से पेश करेगी।