नई दिल्ली। इस समय एक के बाद एक कंपनियां अपने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के परिणाम घोषित कर रही हैं. Nifty की 50 में से 36 कंपनियां अपने परिणाम जारी कर चुकी हैं और इनमें से 28 ने अपनी कमाई में 100% उछाल आने की बात कही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इन कंपनियों में निवेश करना चाहिए?
अब तक जारी 28 कंपनियों के परिणामों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ JSW Steel का बढ़ा है. पिछले साल जुलाई-सितंबर की तुलना में कंपनी का मुनाफा इस साल 324% बढ़कर 6,576 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की सेल 71% बढ़कर 31,909 करोड़ रुपये हो गई है.
Tata Group की Titan Company Limited का शुद्ध लाभ भी जुलाई-सितंबर 2021 में 268% बढ़ा है. वहीं कंपनी की कुल बिक्री भी 76% बढ़ी है. इस तरह इन कंपनियों की आने वाले समय में ग्रोथ को लेकर शेयर बाजार का रुख बुलिश है.
Titan के शेयर को लेकर मार्केट बहुत बुलिश है. ICICI Securities ने इसका टारगेट प्राइस 2,600 रुपये तक कर दिया है. जबकि कुछ ब्रोकरेज फर्म इसके लिए 3,000 रुपये तक का टारगेट प्राइस लेकर चल रही है. टाइटन कंपनी के शेयर ने 2021 की शुरुआत से अब तक 56% से अधिक का रिटर्न दिया है.
BSE की टॉप-500 कंपनियों में से 51 ने अभी तक अपने परिणाम जारी करते वक्त दूसरी तिमाही के प्रॉफिट में 100% से ज्यादा ग्रोथ दिखाई है. इसमें सबसे ज्यादा प्रॉफिट महाराष्ट्र स्कूटर्स का रहा है.
महाराष्ट्र स्कूटर्स का प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 7004% बढ़ा है. कंपनी का शुद्ध लाभ 135.70 करोड़ और कंपनी की इनकम 163.65 करोड़ रुपये रही है. पिछ ले साल कंपनी क प्रॉफिट 1.91 करोड़ रुपये था. कंपनी की सेल भी पिछले साल की इसी तिमाही के 2.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.83 करोड़ रुपये हो गई.
जेनसर टेक्नोलॉजीस एक और कंपनी रही जिसका प्रॉफिट सबसे ज्यादा बढ़ा है. कंपनी का लाभ दूसरी तिमाही में 4,065% बढ़ गया. वहीं यूनाइटेड बेवरेजेस, सेल, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, त्रिवेणी टर्बाइन, अडानी ग्रीन एनर्जी, एबीबी पॉवर, कैडिला हेल्थकेयर, यूको बैंक और लक्ष्मी मशीन का मुनाफा भी 500% से लेकर 2200% तक बढ़ा है.
ब्रोकरेज कंपनी फिलिप कैपिटल ने SAIL के लिए 170 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. इसकी वजह कंपनी के सेल वॉल्यूम का बढ़ना और ऑपरेशनल एफिशिएंसी अच्छा होना है. हालांकि सेल की ऊंची वर्किंग कैपिटल की लागत हो सकता है उसे कर्ज मुक्त ना होने दे, लेकिन पहले के मुकाबले इसके शेयर के पॉजिटिव रहने की उम्मीद है.