नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock market) में निवेश करना जितना जोखिम का काम है उतना ज्यादा फायदे का भी. बाजार में कई ऐसे स्टॉक मौजूद हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को कुछ ही समय में मालामाल बना दिया है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो आप पेनी स्टॉक (Penny stock) में निवेश कर सकते हैं. इन दिनों कई मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (multibagger penny stock) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न (investment return) दिया है.
बता दें कि पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक (What is penny stock) हैं जो बहुत सस्ते होते हैं और जिनका बाजार वैल्यू कम होती है. आज हम बात कर रहे हैं सूरज इंडस्ट्रीज (Suraj Industries) के स्टॉक की.
6 महीने में ₹2 वाला स्टॉक बढ़कर ₹74 का हुआ
सूरज इंडस्ट्रीज (Suraj Industries) के स्टॉक ने पिछले छह महीनों में अपने शेयरधारकों को 3,378% रिटर्न दिया है. यह पेनी स्टॉक 2 जून, 2021 को 2.14 रुपये पर था जो गुरुवार को बीएसई पर बढ़कर 74.45 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
पिछले 21 सत्रों में स्टॉक में 175.2% की तेजी आई है. बीएसई पर गुरुवार को शेयर 4.93% की बढ़त के साथ 74.45 रुपये पर खुला. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 64.40 करोड़ रुपये हो गया. फर्म के कुल 150 शेयरों ने बीएसई पर 0.11 लाख रुपये का कारोबार किया. 7 दिसंबर, 2020 को माइक्रोकैप शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1.29 रुपये पर पहुंच गया था.
1 लाख बन गए 34 लाख से ज्यादा
छह महीने पहले सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर में निवेश की गई एक लाख रुपये की रकम आज 34.78 लाख रुपये हो जाती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 12.5 फीसदी चढ़ा है. सितंबर 2021 की तिमाही में, फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.08 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 0.82 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.
सूरज इंडस्ट्रीज का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. एक महीने में स्टॉक में 162% की तेजी आई है