अमिताभ बच्चन लंबे अरसे से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ को इस शो का पर्याय कहना गलत नहीं होगा. शो के 20 साल हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ इस शो को करने में झिझक रहे थे.
Applause Entertainment के सीईओ और स्टार टीवी के पूर्व हेड समीर नायर ने पुराने दिनों को याद किया है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए समीर ने कहा- ‘मैं कंफर्म था कि ये अमिताभ बच्चन ही होने वाले हैं. केवल उनके अंदर ही वो ताकत है जो घर-घर में एंट्री कर सकती है.’
‘एक समय पर कुछ भी निश्चित नहीं था. क्या ये कॉन्सेप्ट भारत में चलेगा? अमिताभ को भी हर कोई ये ही सलाह दे रहा था कि टीवी पर मत जाइए.’
महीनों की दुविधा के बाद समीर उस दौरान मिस्टर बच्चन के साथ लंदन गए, Who Wants To Be A Billionaire की शूटिंग देखने के लिए.
समीर ने कहा- आते वक्त फ्लाइट में अमिताभ ने फाइनली हां कहा और हमने ये काम शुरू कर दिया. हमने Who Wants To Be A Billionaire के सेट के जैसा ही KBC का सेट तैयार किया. हम कोई भी कॉर्नर नहीं छोड़ना चाहते थे.
समीर ने आगे कहा- 2000 में हमारे पास 25 मिलियन व्यूअरशिप थी, 2010 में ये 90 मिलियन हो गई. केबीसी ने मिस्टर बच्चन की इमेज को फिर से स्थापित करने का काम किया. केबीसी ने उन्हें घर-घर में फेवरेट बनाया.
अमिताभ बच्चन ने कहा- मुझे विश्वास है, जैसा कि कई करते हैं, कि केबीसी कई लोगों के लिए एक जीवन-बदलने वाला अनुभव बन गया है. खासकर उन लोगों के लिए जो मध्यवर्गीय भारत से आते हैं.
कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा- मेरे लिए कंटेस्टेंट का मेरे सामने वाली चेयर पर बैठना ऐसा है जैसे मेरे घर का मेहमान. मैं उन्हें भी उतना ही प्यार और केयर से देखता हूं जितना की मेरे घर के मेहमान को.
बता दें कि केबीसी का 12वां सीजन चल रहा है. ये सीजन अपने पहले करोड़पति की तलाश में है. शो में अभी तक किसी ने 1 करोड़ की धनराशि नहीं जीती है.