बहराइच (उप्र)। यूपी के एक गांव में छह साल की बच्ची को तेंदुए ने मार डाला। वन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव संभाग के मोतीपुर रांजा के कलंदरपुर गांव में रविवार को हुई।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने बताया कि रविवार रात जब वह अपने चाचा के साथ घर के बाहर खेल रही थी तो तेंदुए ने लड़की अंशिका को खींच लिया। उन्होंने बताया कि उसका कटा हुआ सिर तड़के करीब दो बजे जंगल में मिला, उन्होंने कहा कि बाकी का शरीर अभी भी नहीं मिला है।
बता दें कि शुक्रवार को तेंदुए ने रविवार की घटना वाली जगह से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सात साल के बच्चे को मार डाला था. फिलहाल ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि शांत करने वाली टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। डीएफओ ने कहा कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों से रात में अपने घरों से बाहर न निकलने और बच्चों को घरों के अंदर न रखने के लिए कह रही है। बधावन ने कहा कि पिछले दो महीनों में इस क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक तेंदुओं के हमले हो चुके हैं और ऐसी घटनाओं में दो बच्चों की मौत हो चुकी है.