केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को ऐलान किया की साउथ के सूपस्टार अभिनेता राजनीकांत को इस बार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा| इस साल ये सिलेक्शन 5 ज्यूरी ने मिलकर किया है जिसमें आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई ने बैठक करके एक राय से महानायक रजनीकांत का नाम दिया|
प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है| रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं| यही कारण है कि इस बार दादा साहेब फाल्के की ज्यूरी ने रजनीकांत को ये अवॉर्ड देने का फैसला लिया गया है|”
रजनीकान्त ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने की बात पर ट्वीट कर लिखा की, “मुझे दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजने के लिए भारत सरकार, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, प्रकाश जावड़ेकर जी और ज्यूरी का धन्यवाद| मैं इसे उन लोगों को डेडिकेट करना चाहता हूं जो मेरी जर्नी का हिस्सा रहें| थैंक्स!”
गौरतलब है की, रजनीकांत ने एक से बढ़कर एख फिल्में की हैं और साउथ से लेकर बॉलीवुड में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है| रजनीकांत की फेमस फिल्मों की बात करें तो वो दरबार, 2.0, द रोबोट, त्यागी, चालबाज, अंधा कानून, कबाली, खून का कर्ज, दोस्ती दुश्मनी, इंसाफ कौन करेगा, आदि फिल्में पूरे देश भर में सुपरहिट रह चुकी है|