नई दिल्ली। UPSC IES/ISS Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे अपना हॉल टिकट यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले आयोग द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए समय-सारणी की घोषणा हाल ही में 18 सितंबर 2020 को जारी की गयी थी। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस टाइम-टेबल 2020 के अनुसार परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर से किया जाना है। परीक्षा तीन दिन चलेगी और हर दिन दो पालियों में एग्जाम होंगे।
यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2020 परीक्षा के लिए निर्देश
संघ लोक सेवा आयोग ने आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2020 के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी के साथ ही साथ परीक्षाओं के लिए जरूरी निर्देशों के साथ – साथ कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भी जरूरी निर्देश दिये हैं, जिन्हें उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय देख सकते हैं और नीचे भी दिये गये हैं:-
- सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने मास्क/फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- तथापि, परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े प्राधिकारियों द्वारा, सत्यांपन किए जाने पर उम्मीदवारों को मास्क हटाना होगा।
- उम्मीदवारों को अपने इस्तेमाल के लिए पारदर्शी शीशी (छोटे आकार की) में हैंड सैनिटाइजर ले जानी होगी।
- उम्मीदवारों को कोविड-19 के मानदण्डों को अनुपालन करते हुए, परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर तथा परीक्षा-स्थंल परिसर में सामाजिक दूरी और निजी साफ-सफाई का ध्याहन रखना होगा।