दिल्ली: देशभर में फेमस डेयरी अमूल दूध ने शनिवार को कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की की बढ़ोतरी की है।
फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देश में पहले से ही खुदरा महंगाई सात फीसदी से ऊपर बनी हुई है। इससे पहले अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है। शनिवार सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है। इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था।
अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है। हालांकि ये बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है।
सभी दूध नए रेट पर मिलेंगे
गाय का दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ तो वहीं सुधा गोल्ड तीन रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए में मिलेगा। सुधा गोल्ड के आधा लीटर का पैकेट अब 28 की जगह 30 रुपए में मिलेगा। सुधा शक्ति की तो वह दो रुपए लीटर महंगा होगा। इसके लिए प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है। इसे पढे़: सुधा दूध की कीमत बढ़ी