बिहार| बिहार के मुंगेर जिला में पुलिस के साथ झड़प और हाथापाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| वीडियो में नजर आ रहा है कि गश्ती पर निकले दारोगा पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाकर कुछ लोग उन्हें गाड़ी से बाहर खींच कर पिटाई और गाली गलौज कर रहे हैं| हद्द तो तब हुई जब वाहन में पीछे बैठे अन्य पुलिस जवानों ने अपने अफसर को बचाने की जहमत भी नहीं उठाई|
दरअसल, मुफसिल थाना में तैनात एएसआई ओम प्रकाश लॉकडाउन का पालन करवाने और वाहन जांच करने अन्य पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र में निकले थे तभी मोहली के पास रास्ते में वाहन जांच के दौरान स्थानीय युवकों से उनकी झड़प हो गई|
इसके बाद स्थानीय युवकों ने एएसआई को गाड़ी से उतार कर उनकी पिटाई भी कर दी और को अपशब्द भी कहा| वहां मौजूद अन्य लोगों ने एएसआई के शराब के नशे में होने की बात भी कही| उनका कहना है कि इससे पहले भी एएसआई ओम प्रकाश के शराब के नशे में क्षेत्र में हंगामा कर चुके हैं|
हालांकि कुछ देर बाद एएसआई ओम प्रकाश के शराब पीने की पुष्टि हो गयी| एएसआई ओम प्रकाश के बयान पर मारपीट करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है| जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|