बंगाल। पश्चिम बंगाल में भवानीपुर उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. खबरों की मानें तो टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी नेता दिलीप घोष पर हमला किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि टीएमसी हमारी पार्टी को प्रचार करने से रोक रही है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीएमसी कार्यकर्ता दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी को मजबूरन बंदूक निकालनी पड़ी. वहीं, चुनाव आयोग ने इसे लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग ने शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है.
बता दें, भवानीपुर में उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. यहां से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं. बीजेपी की तरफ से प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और शमशेरगंज में भी 30 सितंबर को मतदान होगा. मतगणना 3 अक्टूबर को होगी. माकपा ने श्रीजीब विश्वास को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है.