New Delhi : दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने आज यानी सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वे ऑपिस तो पहुंची पर अपने CM की कुर्सी पर नहीं बठीं। वो CM की कुर्सी के बगल में एक दूसरी कुर्सी लगाकर बैंठी। मौके पर आतिशी ने कहा, ‘आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था। भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और केजरीवाल जी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। मुझे विश्वास है कि अब दिल्लीवाले केजरीवाल जी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर फिर से सीएम बनायेंगे। तब तक यह मुख्यमंत्री की कुर्सी केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।’
CM की कुर्सी करेगी केजरीवाल जी का इंतज़ार
विधानसभा चुनाव तक @AtishiAAP जी ने सँभाली CM की ज़िम्मेदारी, केजरीवाल जी को फिर से CM बनाने के लिए करेंगी काम
श्रीराम के वनवास जाने पर जैसे भरत जी ने ख़ाली रखा था सिंहासन, वैसे ही आतिशी जी ने ख़ाली रखी केजरीवाल जी की कुर्सी pic.twitter.com/fuJtUehSk0
— AAP (@AamAadmiParty) September 23, 2024
यहां याद दिला दें कि केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीते शनिवार को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपत लेने के बाद आतिशी ने मीडिया को दिये अपने पहले बयान में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली की तस्वीर बदल दी। आतिशी का इल्जाम था कि केजरीवाल आज मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हैं कि भाजपा ने उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज किए। लेकिन वो टूटे नहीं, दबे नहीं। अब हम सभी दिल्लीवासियों को मिलकर फरवरी में होने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है।
इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें
इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)