Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से कल यानी 23 सितंबर को दिन के 11 बजे से प्रोजेक्ट भवन का घेराव किया जायेगा। घेराव करने के वास्ते राज्य स्तर पर हजारों विद्युत कर्मी प्रोजेक्ट भवन पहुंचेंगे। इस संबंध में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे सफल बनाने को लेकर उन्होंने लगभग पूरे राज्य का दौरा किया है और सभी बैठकों में कर्मचारियों की चट्टानी एकता को देखते हुये यह कह सकते हैं कि कल का घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
अजय राय ने बताया कि संघ की यह मांग है कि ऊर्जा निगम आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर पुरानी व्यवस्था लागू करे, होमगार्ड की तर्ज पर विद्युत कर्मियों का भी मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो, नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो, 10 साल से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो, सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुये एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है, वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो। इन्ही सारी मांगो और तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए धुर्वा रांची में एक बैठक की गई। जिसमे डोरंडा डिवीजन के दर्जनों कर्मी शामिल हुए
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अब लड़ाई आर पार की है और उसमें जो भी होगा उसे देखने का काम सीएम हेमंत सोरेन को करना है। अजय राय ने कहा कि हेमंत सोरेन को अपना वादा निभाना चाहिये, जो उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आउटसोर्स हटाने एवं नियमित नियुक्ति देने की बात कही थी।
सीएम हेमंत निभायें अपना वादा, होगी आर-पार की लड़ाई : अजय राय#ajayrai pic.twitter.com/QeJ7EprAPB
— News Samvad (@newssamvaad) September 22, 2024
ये रहे मौजूद
आज की बैठक में मुख्य रूप से अनिकेत कुमार सिंह, अजय पासवान, प्रवीण कुजूर, सुधीर महतो, अशोक महतो, संजीत राम, कृष्ण बांदो, नितेश ठाकुर, सचित महतो, संजय कुमार, राजबल्लभ यादव, सत्येंद्र कुमार, विवेक यादव, रमेश चंद्र महतो, स्वेत प्रकाश, दिनेश कुमार महतो, अवधेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें
इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें