इंदौर। इस शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज 178 खजराना में मिले हैं। अश्चर्यजनक बात यह है कि जब यहां के मरीजों के कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता लगा कि इनमें से 61 मरीज ऐसे थे, जो न तो घर से बाहर निकले और न कहीं गए। हॉटस्पॉट बने इस एरिया में रहने के कारण ही वे संक्रमित हो गए। जिला प्रशासन अब तक यह पता नहीं लगा पाया है कि यह किस वजह से संक्रमित हुए।
खजराना मुहल्ला शहर का सबसे ज्यादा संक्रमित एरिया है। हॉटस्पाॅट क्षेत्रों में यह पहले नंबर पर बना हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि लॉकडाउन के बावजूद मरीज किस कारण संक्रमित हो रहे हैं। 50 फीसदी मामलों में मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री या ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं लग पा रही है। खजराना क्षेत्र के मरीजों से जब पूछताछ की गई तो ज्यादातर यह नहीं बता पाए कि वे कैसे संक्रमित हुए। पूछताछ में सामने आया है कि 17 मरीजों के संपर्क में आने के कारण कुछ लोग संक्रमित हुए लेकिन 61 लाेग नहीं बता पाए कि कैसे संक्रमित हुए। इधर, गुरुवार को 599 सैंपल में से 76 नए पॉजिटिव मिले हैं। दो लोगों की मौत भी हुई है।