Ranchi : आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के बेशकीमती 5 सालों को बर्बाद किया है। विकास की राह पर अग्रसर झारखंड को इन्होंने अपनी गलत कार्यशैली से पीछे धकेल दिया है। झूठे वादे कर सत्ता में बैठे लोगों से हम पूछना चाहते हैं कि उनके द्वारा किए गए कितने वादे पूरे हुए। पांच साल तक की जाती रही जनता के साथ धोखाधड़ी का यह मूल्यांकन का समय है। मौका था जन जागरण पदयात्रा की शुरूआत का। राजधानी रांची के हरमू स्थित आजसू पार्टी सेंट्रल ऑफिस में एलईडी स्क्रीन से लैस जन जागरण रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जन जागरण पद यात्रा के जरिये हम राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की नाकामियों के बारे में लोगों को बताएंगे।
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार ने युवाओं से नौकरी और नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। आज युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और सरकार द्वारा उनके हित मे किए गए वादों का हिसाब मांग रहे हैं। जेपीएससी द्वारा साल में दो परीक्षाओं का आयोजन करने का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक होने का रिकॉर्ड बना है। हर साल 72 हज़ार रुपए देने, तीन उपराजधानी बनाने, झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को खोज-खोज कर नौकरी देने जैसे तमाम वादे धरे के धरे रह गए।
ये रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, रांची जिला परिषद अध्यक्ष सह केंद्रीय महासचिव निर्मला भगत, जिला परिषद सदस्य सह केंद्रीय सचिव राजेंद्र शाही मुंडा, बनमाली मंडल, हरीश सिंह, परवाज़ खान, डॉ पार्थ पारितोष, सुनील यादव, दया शंकर झा, अब्दुल जब्बार अंसारी, अमित कुमार, अभिषेक शुक्ला, प्रियांशु शर्मा, रोहित चौधरी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें : नेपाल में बड़ा हादसा, 18 भारतीय की द’र्दनाक मौ’त… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : अनिल अंबानी पर लगा पांच साल का बैन, इतने करोड़ का हर्जाना