सारण। छपरा में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शाइन बोर्ड लगी गाड़ी से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
उत्पाद विभाग की टीम ने भोजपुर के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की गाड़ी से 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया।बरामद शराब की कीमत बाजार में चार लाख है। गाड़ी पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोजपुर का बोर्ड लगा हुआ था। साथ ही साथ पुलिस का भी बोर्ड लगा हुआ था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम जिसमें निरीक्षक अशोक कुमार, रवि कुमार और संजय चौधरी मसरख के एक चेक पोस्ट पर जांच कार्य में लगे थे। जांच कार्य के दौरान ही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोजपुर के बोर्ड लगे गाड़ी पर उनकी नजर गई। गाड़ी को उन्होंने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक भागने लगा जिसे पीछा करते हुए अधिकारियों ने पकड़ लिया।
उन्होंने कहा कि गाड़ी की जांच की गई तो उसमे से 8पीएम टेट्रा पैक के 30 कार्टून, अन्य 10 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ जिसे देख पुलिसवाले हैरत में पड़ गए। इनमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भोजपुर जिले के अभिजीत सिंह और अभिनंदन ओझा है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सुमो गोल्ड बीआर03 4543 गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।