Begusarai : बेगूसराय शहर में डेंगू के डंक से सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के मशहूर दवा व्यवसायी देव कुमार देव की मौत हो गई। इससे पहले भी लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग एक भी मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है।
नगर निगम प्रशासन लगातार फागिंग करवा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रही है। डेंगू के रोकथाम और इलाज के लिए सदर अस्पताल में कारगर उपाय भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। पोखरिया और विष्णुपुर डेंगू का हॉट-स्पॉट बन गया है। इस मामले की गंभीरता से लेते हुए सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने डीएम को पत्र लिखकर डेंगू की वजह से हो रही मौतें और बनते भय के वातावरण को देखते हुए टास्क फोर्स गठन करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड प्रभावी एवं चिकित्सीय सुविधा से लैस नहीं है। ऐसी स्थिति में लोग पटना की ओर भाग रहे हैं। जिला प्रशासन को अविलंब हस्तक्षेप कर सदर अस्पताल में रखे ब्लड सेपरेटर मशीन को इंस्टॉल करने के साथ-साथ डेंगू के समुचित इलाज के लिए विशेष चिकित्सीय टीम का गठन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : बड़े-बड़े औरंगजेब आए और चले गए लेकिन सनातन को मिटा नहीं सके : धामी