WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
खूंटी। कोरोना लॉक डाउन के चलते समाज के असंगठित कामगारों और अन्य असहाय व्यक्तियों के सामने भोजन की उपलब्धता की चुनौती है। सभी को भोजन सुलभ कराने के लिए खूंटी के स्वयंसेवक कटिबद्ध हैं। कोई भी जरूरतमंद प्रतिदिन 11 बजे से 1 बजे तक इंडियन ऑयल के सामने SGVS खूंटी में भोजन ग्रहण कर सकता है।
डा0 निर्मल सिंह ने बताया कि इस दौरान संस्था के कुछ नियम है जिसका पालन करना होगा। आगंतुक को अपना बर्तन स्वयं धोना होगा। सामाजिक दूरी – तय सोसल डिस्टेंसिनग का पालन जो सरकार द्वारा निर्धारित है का पालन करना अनिवार्य होगा। जो भी जरूरतमन्द हों उन्हें अपने साधन से आना होगा। कोई संगठन, व्यक्ति, योजना प्रभारी को फोन कर पूर्व में सूचित कर सकते है की भोजन कितने लोगों का होगा । अशक्त या लाचार हेतु टिफ़िन भी ले जा सकते है।
