रांची। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य की समस्त जनता से आह्वान किया है कि वे लॉक डाउन की गंभीर परिस्थितियों को समझते हुए अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। राज्यपाल ने सोमवार को कहा कि आज से लोकहित में राज्य में भारत सरकार के मार्गदर्शन के अनुरूप सशर्त कार्यालय भी खोले गये हैं और कार्यालय में सरकार के निर्देश के अनुरूप ही लोग आयें। राजपाल ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का सर्वत्र पालन हो और कार्यालय के नाम पर अन्य लोग बेवजह घरों से न निकले।
उन्होंने कहा कि लोग जितना घरों में रहेंगे, वे उतने ही सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जाति, धर्म, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब नहीं देखता। इसलिए हम सभी को आपसी एकता और भाईचारे की भावना से ढृढ़ संकल्पित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से हाथ की निरंतर सफाई एवं सेनिटाइजेशन के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
Previous Articleभाजयुमो 50,000 मास्क का वितरण करेगा : अमित कुमार
Next Article गिरिडीह में बच्चे का नाम रखा लॉक डाउन