Ranchi : झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हमारी दीदियों ने 3 साल पहले विविध आजीविका के जरिये एक सम्मानजनक जिंदगानी जीने के वास्ते छात्रा के रूप में यात्रा शुरू की थी। यह यात्रा ‘इंड अल्ट्रा पॉवर्टी (ईयूपी) कार्यक्रम’ के तहत शुरू की गई थी। तीन साल के बाद वे ग्रेजुएट होकर उभरी हैं। उनकी उपलब्धियां प्रेरणा का स्रोत हैं। मौका था द/नज इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित झारखंड की दीदियों के ग्रेजुएशन सेरेमनी का। समारोह राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई थी। गवर्नर ने कहा कि झारखंड में विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों (PVGT) सहित कई आदिवासी परिवारों को गरीबी से ऊपर उठाने के लिए वित्तीय समावेशन, आजीविका संवर्धन और सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया गया। इससे दीदियों के जीवन में ठोस बदलाव आया है।
गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि ‘इंड अल्ट्रा पॉवर्टी कार्यक्रम’ विकास के लिए किए गए विभिन्न पहलों में से एक हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आजीविका में विविधता लाने एवं वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने का प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। पशुपालन एवं कृषि कार्य का भी प्रशिक्षण प्राप्त होता है। इनसे उनकी आमदनी लगातार बढ़ रही है। पीएम द्वारा शुरू की गयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना जैसे कई योजनाओं का भी लाभ उन्हें मिल रहा है। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं एकलव्य विद्यालय के जरिये शिक्षा का भी प्रसार हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल
इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें
इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी
इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों